पुलिस लाइन गोपेश्वर में हुआ शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन

पुलिस विभाग में सामूहिकता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  चमोली  (उत्तराखंड)। पुलिस विभाग मे सामूहिकता एवं अनुशासन बनाये रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। आज पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (आईपीएस) रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें : चरस के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अभियुक्त को क्या गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान ट्रेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्न आउट का अवलोकन किया गया, तथा बेहतर टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ सुथरी एवं निर्धारित बर्दी धारण करने का नियम अनुसार टर्न आउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड में पुलिस लाइन पुलिस कार्यालय, थाना चौकी, जनपद के समस्त पुलिस शाखाओ के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक क्षमता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए पहली बार ड्रिल भी करवाई गई। बताया गया कि पुलिस में एकता अनुशासन बनाए रखना व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट हुए स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जाएगा। जनपद में नियुक्त पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने जाने के दृष्टिगत नियमित रूप से पीटी, परेड एवं अन्य शारीरिक फिटनेस से संबंधित कार्य योगा सेशन इत्यादि कराई जा रहे हैं। साथ ही पुलिस लाइन तथा मैदान का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि की समीक्षा की। भोजनालय में पहुंचकर सभी कर्मचारियों से कुशल छेम जाना तथा भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया व अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, जिम हाल, स्टोर ,स्मार्ट बैरिक आदि का निरिक्षण किया गया तथा आदेश कक्ष में गार्द रजिस्ट्रो को चेक किया गया व गार्ड सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में सभी गार्ड कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े  :चरस के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक अभियुक्त को क्या गिरफ्तार