पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी तस्करों के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार

तमकुही राज पुलिस एवं स्वाट टीम की सक्रियता से मिली कामयाबी

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गाज़ीपुर भरपटिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के इनामी बदमाशों की गतिविधियों की जानकारी तमकुही राज थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय को हुयी कि जनपद में चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन पर अपराधियों की गिरफ्तारी की अभियान में पुलिस सक्रिय हो गई।

यह भी पढ़ें :बिहार में प्लान तैयार कर पूरी रात कुशीनगर के रास्ते करता था तस्करी

फोटो कैप्शन – गिरफ्तार अभियुक्तों सहित अवैध वस्तुए बरामदगी कर नीरज राय थानाध्यक्ष तमकुही राज  ने थाने पर किया रवाना 

मिली लोकेशन के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गाज़ीपुर भरपटिया टोला मार्ग पर भोर से ही मंगलवार के दिन नाकाबंदी कर दी। जनपद कुशीनगर स्वाट टीम पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला के साथ थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय उप निरीक्षक आलोक कुमार यादव चौकी इंचार्ज डिबनी बंजरवाँ देशराज सरोज एसआई हुसैन हैदर हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर,संदिग्धों की तलाशी में जुटे थे कि दो मोटरसाइकिलों से तीन लोग आते दिखाई दिए।

फोटो कैप्शन -तमकुहीराज पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया अभियुक्त 

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तब तक अपराधियों ने तमंचा से पुलिस पर फायर झोंक दिया। किसी तरह पुलिस ने बचते -बचाते जवाबी कार्रवाई में आत्म रक्षार्थ फायर झोंक दी। जिसमें दो अपराधियों के पैर में गोली लगी तथा तीसरा अपराधी दौड़ा करके पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एवं घायल अपराधी सुल्तान उर्फ यासीन पुत्र शाहजहांन निवासी घेरश्यामूथाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह ₹50000 का इनामी बदमाश बताया जा रहा है। घायल अवस्था में दूसरे बदमाश समीर अब्बास पुत्र युसूफ अब्बास निवासी देर श्यामू खान ठंडी सड़क निकट मदर इंडिया कोल्ड स्टोर थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रुखाबाद पर ₹25000/- का घोषित इनाम बताया जा रहा है। जिसको पुलिस ने पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। वही गोपालगंज जनपद निवासी थाना थावे विदेशी टोला नमाजी अली पुत्र शाहजहां अली इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो अदद मोटरसाइकिल ₹3,20,000/- नगद,तीन अदद तमंचा 315 बोर,5 अदद जिंदा कारतूस, पीले धातु की चार किल व लॉकेट बरामद किया है। अंतरराज्यीय ईरानी गेम के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में तमकुही राज थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय एवं कुशीनगर जनपद की पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़ें :बिहार में प्लान तैयार कर पूरी रात कुशीनगर के रास्ते करता था तस्करी