पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी है तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण चलाए जा रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (मुजफ्फरनगर)। जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यावेक्षण में तथा क्षेत्राधिकार नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव थाना प्रभारी नई मण्डी श्री दिनेश चंद्र के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को कूकड़ा रोड से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – भारत के मुकाबले में कहां टिकती हैं, पाकिस्तान की सबसे बेस्ट प्रीमियम ट्रेन।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम…………..
1. अंकुश त्यागी पुत्र मुकेश निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश त्यागी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास………….
1. मु0 अ0 स0….601 / 21 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. मु0 अ0 स0….. 26 / 23 धारा 420, 467, 468, 471, 506, 120 बी भादवि थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
3. मु0 अ0 स0…… 516 / 24 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम……………
- उ0 नि0 श्री शुभम चौहान थाना मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- है0 का0 443 मोहित शर्मा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- का0 1665 संदीप कुमार थाना मण्डी,मुजफ्फरनगर।
4. का0 संदीप तेवतिया थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
यह भी पढ़ें – छठवीं से आठवीं तक के स्कूलों में महीने में एक शनिवार बिना बैग लिए जाएंगे बच्चे।