पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा किया गया थाना कोतवाली व गौरीबाजार का औचक निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
tv9भारत समाचार : घनश्याम मणि,देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा थाना कोतवाली व गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया ।
यह भी पढ़ें :100 वी जयंती पर याद किये गए पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0अटल बिहारी बाजपेयी
इसके साथ ही थाना मालखाना व ,थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
थाना कार्यालय कोतवाली
थाना कार्यालय के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया, अधूरे रजिस्टरों को तकमिला करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा रजिस्टरों के रख-रखाव व कार्यालय को साफ-सूथरा रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क
महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध को महिला रजिस्टर व भूमि सम्बन्धी अपराध को भूमि रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया गया ।
आवासीय भवन
आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। जिसके क्रम में भवनों के रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।
फरियादी/आगन्तुक
थाने पर आए फरियादी/आगन्तुकगणों के साथ विनम्र व्यवहार रखने, उनके बैठने व शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया ।
माल मुकदमाती वाहन
थाना पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीबवार रखने हेतु तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के वाहनों को एक सही जगह पर पार्क करने हेतु निर्देश दिया गया ।
माल मुकदमाती वाहन
थाना पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीबवार रखने हेतु तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के वाहनों को एक सही जगह पर पार्क करने हेतु निर्देश दिया गया ।
कंप्यूटर कक्ष
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए।
भोजनालय
भोजनालय के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए ।
रात्रि गश्त/पिकेट
सर्दी के मौसम में कोहरे के दृष्टिगत रात्रि में चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु गश्त/पिकेट करने के वाले पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
2.थाना गौरीबाजार
थाना परिसर में बन रही नये आवासीय भवन को नक्शे के अनुसार मानक के अनुरूप कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना प्रांगण में साफ-सफाई एवं बैरक के अंदर रखे सामानों को, बैरक के सामने व बरामदे में खड़े वाहनों को सही ढंग से रखने का निर्देश दिया गया ।
माल मुकदमाती वाहन
थाना पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीबवार रखने हेतु तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के वाहनों को एक सही जगह पर पार्क करने हेतु निर्देश दिया गया ।
कंप्यूटर कक्ष
कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए।
महिला हेल्प डेस्क
महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध को महिला रजिस्टर व भूमि सम्बन्धी अपराध को भूमि रजिस्टर में अंकित करने तथा महिला सम्बन्धी प्रकरणों में वादी व प्रतिवादी के फीडबैक लेकर रजिस्टर में अंकित करने हेतु, भूमि सम्बन्धित प्रकरणों को थाना दिवस / सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया ।
फरियादी/आगन्तुक
थाने पर आए फरियादी/आगन्तुकगणों के साथ विनम्र व्यवहार रखने, उनके बैठने व शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया ।
भोजनालय
भोजनालय के निरीक्षण के क्रम में भोजनालय में बने भोजन को ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता जांची गयी जो सही पायी गयी जिसके लिए भोजनालय के कुक को पारितोषिक नक्शा भर कर भेजने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया ।
रात्रि गश्त/पिकेट
सर्दी के मौसम में कोहरे के दृष्टिगत रात्रि में चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु गश्त/पिकेट करने के वाले पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
यह भी पढ़ें :100 वी जयंती पर याद किये गए पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0अटल बिहारी बाजपेयी