पुलिस अधीक्षक कुशीनगर थाना तमकुही राज का किया आकस्मिक निरीक्षण दिए गए आवश्यक निर्देश
कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना तमकुही राज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मातहत अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने दिया आवश्यक निर्देश किया।
यह भी पढ़ें :वीरांगना फूलन देवी के सम्मान में बड़ी पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का सत प्रतिशत आकलन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरंतर फीडबैक प्राप्त कर संबंधित रजिस्टर में अद्मावधिक करने हेतु निर्देश दिया गया एवं स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
मालखाना में रखें बलवा ड्रिल से संबंधित उपकरणों की साफ सफाई कराकर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एवं लावारिस वाहन/ माल की सूचना बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अति शीध्र कराने हेतू निर्देशित किया गया। रसोई घर का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उच्च कोर्ट की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया तथा थाना परिसर में साफ सफाई सदैव उच्च कोर्ट बनाए रखने का प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा थाना अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं महत्व पुलिस के नौजवान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :एसपी ने बार्डर क्षेत्र का लिया जायजा , तस्करों पर नजर रखने के निर्देश