पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व.पं.बाबूराम बाजपेयी
समाजसेवी की श्रद्धांजलि सभा में जुटे अधिवक्ता व बुद्धिजीवी
बहराइच। महसी तहसील क्षेत्र के समाजसेवी रहे स्व.पं.बाबूराम बाजपेयी की पुण्यतिथि 28 मई को बहोरीकपुर में मनाई गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्व.पं.बाबूराम बाजपेयी कि समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें समाज का प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : धू-धू कर जली ई-स्कूटी, सवार ने कूदकर बचायी जान
स्व.पं.बाबूराम बाजपेयी की पुण्यतिथि पर रामनिधि नगर बहोरिकपुर में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता व जिलाध्यक्ष सनातन ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान बहराइच पं रामजी बाजपेयी एडवोकेट व उनके पुत्र प्रद्युम्न बाजपेयी व शशांक शेखर बाजपेयी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बहराइच पं रामछबीले शुक्ल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तहसील महसी पं सूर्यप्रकाश अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पं केदारनाथ अवस्थी, पं गिरिजेश दत्त बाजपेयी, पं. देवेश चन्द्र मिश्र ‘मंजनू’, अधिवक्ता पं कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, पं भानु प्रताप बाजपेयी, जयप्रकाश सिंह, आनंद सिंह सेंगर, कुलभूषण मिश्र, चैतन्य सिंह, सुशील त्रिपाठी, पं बेचेलाल बाजपेयी, पं परमानंद बाजपेयी, पं बराती लाल बाजपेयी, पं अनोखेलाल शुक्ल, कवि राघवेंद्र त्रिपाठी, पं रामसागर पाण्डेय, पं पुण्डरीक पाण्डेय समेत सैकड़ों बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में सामूहिक विनम्र श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित कर शत शत नमन करते हुए उनकी स्मृतियों पर विमर्श कर यादें ताज़ी की गयीं। सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।