पीएसी में आयोजित भव्य पदक अलंकरण समारोह में आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा
प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
दिनेश चंद्र मिश्र, विशेष संवाददाता : tv9 भारत समाचार : वाराणसी /उप्र। 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी की मेजबानी में आयोजित, चार दिवसीय 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी कुस्ती क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के भव्य समापन के पश्चात प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रहे पंकज पाण्डेय, ‘आईपीएस’, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने वाहिनी परेड ग्राउंड ‘ में भव्य पदक अलंकरण समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को पदकों से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें :राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका(रामपुर) का डीएम ने किया निरीक्षण
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 215 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव, पंकज पाण्डेय, आईपीएस, द्वारा समारोह के दौरान प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व विजयी टीमों एवं विजेता खिलाड़ियों को भव्यता पूर्वक पदकों से अलंकृत किया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता में सर्वोत्तम बाक्सर 34वीं वाहिनी के अनमोल सिंह, सर्वोत्तम रेसलर 20वीं वाहिनी के अंगद यादव, सर्वोत्तम बाॅडी बिल्डर 34वीं वाहिनी के राहुल कुमार, सर्वोत्तम आर्म रेसलर 37वीं वाहिनी के राहुल राकेश हुए वहीं बाडी बिल्डिंग में 34वीं वाहिनी 180 अंक के साथ प्रथम स्थान, आर्म रेसलिंग में 36वीं वाहिनी 21 अंक के साथ प्रथम स्थान, बाक्सिंग में 36वीं वाहिनी 46 अंक के साथ प्रथम स्थान, कुस्ती ग्रीको रोमन में 20वीं वाहिनी 235 अंक के साथ प्रथम स्थान, कुस्ती फ्री स्टाइल में 20वीं वाहिनी 145 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर शील्ड अपने नाम किया।
इस पदक अलंकरण समारोह के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, दलनायक, बृजेश राय, बदन यादव, सहायक शिविरपाल मुन्नीलाल, सूबेदार मेजर गोपाल जी दूबे, टीम कोच पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, से0नि0 मु0आ0 कवीन्द्र सिंह वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी, सभी टीमों के टीम मैनेजर्स/कोच, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका(रामपुर) का डीएम ने किया निरीक्षण