पिटाई से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस पहले से ही पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का किया था केस दर्ज
रामकुमार सिंह,मंडल सह प्रभारी गोरखपुर :पिपरा बाजार/ कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया पूरब टोला की विवाहिता की दो मई को ससुराल वालों ने पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय विवाहिता की बुधवार की भोर में मौत हो गई। सुबह मायके वालों ने दरवाजे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस पहले से ही पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ कृष्ण की भूमिका में हैं पीएम मोदीः सीएम योगी
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया पूरब टोला निवासी इस्लाम ने बताया कि 25 जुलाई 2019 को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सबया आबकारी निवासी मोहम्मद्दीन के पुत्र कुतुबुद्दीन से उनकी बेटी आसमा की शादी हुई थी। सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था। लेकिन, ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। इसकी जानकारी उनकी बेटी हमेशा फोन पर देती थी। दो मई को उनकी बेटी आसमा को पति, ससुर, सास, ननद व देवर ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ उसी दिन केस दर्ज कर लिया था।
ससुराल वालों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल आसमा को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज से गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। विवाहिता के पिता ने बताया कि बीआरडी के डॉक्टरों ने यह कहकर मंगलवार को उसे घर भेज दिया कि उसके बचने की उम्मीद नहीं है। इसके बाद वह घर लेकर चले आए, जहां बुधवार की भोर में करीब चार बजे उनकी बेटी आसमा की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को थाने ले जाकर सड़क जाम करने की बात कह रहे थे।
थाने जाने के बजाय परिजनों ने दरवाजे पर ही शव रख कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौत की पुष्टि हो रही है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की वजह से मौत होेने की वजह सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर पहले ही पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
विदेश भागा पति : पत्नी की पिटाई करने के बाद फरार
मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर आए परिजनों का कहना था कि आसमा की पिटाई करने के बाद उसका पति कुतुबुद्दीन विदेश भाग गया है। जबकि ससुराल के अन्य लोग भी फरार हैं। पुलिस के आश्वासन पर वे लोग प्रदर्शन खत्म कर शव का पोस्टमार्टम कराने आए हैं।
यह भी पढ़ें :इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन और दुशासनों के खिलाफ कृष्ण की भूमिका में हैं पीएम मोदीः सीएम योगी