पिंक बूथों पर महिला मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी कराएंगे मतदान

इन बूथों को शेल्फी लेने लायक बनाया जाएगा। फूल व गुब्बारों से सजावट होगी। संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मॉडल पोलिंग बूथ अहम भूमिका निभाएंगे।

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर विधानसभा में युवा मतदान केंद्र पिंक मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान केंद्र मॉडर्न बूथ बनाए बनाए जायेगे।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने तहसील सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र एक-एक युवा और दिव्यांग बूथ हर विधानसभा में एक एक पिंक बूथ तैयार किया जाएगा। इसके अलावा हर विधानसभा में दस दस मॉडल बूथ बनाए जायेगे।

यह भी पढ़ें :यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा : योगी आदित्यनाथ

इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट से लेकर कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मॉडल बूथ पर घुसते ही पहला काउंटर क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं का होगा। जहां पर बीएलओ बैठेंगी जो मतदाताओं को कई जानकारियां देंगी। दूसरा काउंटर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों का होगा। यहीं पर व्हील चेयर उपलब्ध रहने के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक भी मौजूद रहेंगे। तीसरा काउंटर किड्स बूथ होगा जहां पर बच्चों के खेलने के लिए खिलौने होंगे ताकि मतदान करने जाने से वाले महिला यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की देखेरख में अपने बच्चों को छोड़ सके। इसके आगे वाला काउंटर गर्भवती महिलाओं का होगा। यहां पर ठंडा पेयजल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा मुख्य मतदान स्थल के सामने सेल्फी प्वाइंट होगा। जहां पर मतदाता यादगार के लिए फोटो खींच सकते हैं। पिंक बूथ पर महिला कर्मचारी ही मतदान से लगाए सुरक्षा कर्मचारी तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान कराएगी।

मतदान के लिए बूथों पर पहुंचने वाले मतदाता बूथ से 200 मीटर पहले अपने वाहन खड़े करेंगे। वाहन ले जाने की अनुमति है, लेकिन 200 मीटर दायरे के बाहर तक। वहीं मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में मोबाइल ले जाने की अनुमित नहीं है।

मतदान केंद्र या उसके समीप शस्त्र सहित जाना प्रतिबंधित होगा। बैठक में सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहायक चुनाव अधिकारी उप जिला अधिकारी अमित जायसवाल सदर तहसील के चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा : योगी आदित्यनाथ