पहाड़ी थाना प्रभारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी , किया निस्तारण।

7 आवेदन , जिनमें 6 प्रकरण जमीनी विवाद के निकले

शिव संपत करवरिया,मंडल प्रभारी ब्यूरो :पहाड़ी / चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर की अध्यक्षता में जुन माह के दूसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। थाना दिवस पर ज्यादातर प्रकरण राजस्व से संबंधित जमीनी विवाद के आवेदन प्रस्तुत हुए।

यह भी पढ़े :बिड़हरघाट नाव हादसा : घटना को याद कर चिहुंक जा रहे मौत के मुंह से लौटे लोग

थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर द्वारा बताया गया कि पुराने 5 प्रकरण जमीन संबंधित थे। जिन सभी का निस्तारण हो चुका है और अभी तक 7 आवेदन उपलब्ध हुए हैं। जिनमें 6 प्रकरण जमीनी विवाद के हैं। मौके पर दो का निस्तारण हो चुका है और एक नांदी प्रकरण पर टीम रवाना हो चुकी है। शेष 4 प्रकरणों पर टीम रवाना होगी। थाना प्रभारी द्वारा आगे बताया गया कि आवेदनों का निस्तारण सरकार की मंशा एवं गुणवत्तापूर्ण अनुरूप किया जा रहा है। आयोजन में सब इंस्पेक्टर राहुल पांडे, त्रिलोक नाथ मिश्रा, परशुराम यादव एवं आर आई चकबंदी व आर आई प्रसिद्धपुर और क्षेत्रीय लेखपाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :बिड़हरघाट नाव हादसा : घटना को याद कर चिहुंक जा रहे मौत के मुंह से लौटे लोग