पथ संचलन में स्वयंसेवकों की एकता अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का कदमताल
अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण कार्य प्रांत प्रचारक कौशल सहित आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (बाराबंकी) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण रामसनेहीघाट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गत 19 मई से जारी है। इस वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में गुरुवार को पथ संचलन निकाला। हाथों में दंड एवं दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भांति कदम से कदम मिलाते शिक्षार्थियों के पथ संचलन को देखने सह की भीड़ उमड़ी। पथ संचालन में घोष दल की मधुर ध्वनि सभी को रोमांचित कर रही थी।
यह भी पढें : टैबलेट मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
पथ संचालन में एकता अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का जज्बा लिए आगे बढ़ते स्वयंसेवकों का शहर के नागरिकों, 18 सामाजिक संगठनों, संघ चिकित्सकों एवं वैचारिक परिवार के लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। संघ शिक्षा वर्ग में विभिन्न जिलों से पहुंचे 401 स्वयंसेवक पथ संचालन में शामिल हुए। पथ संचालन सरस्वती विद्या मंदिर प्रारंभ होकर अटरिया चौराहा स्थित हनुमान मंदिर तहसील कार्यालय होते हुए विद्या मंदिर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर आर एस एस के वर्ग अधिकारी लालता प्रसाद, वर्ग कार्यवाहक अंबिका प्रसाद, सह वर्ग कार्यवाहक वेद प्रकाश, प्रांत प्रचारक कौशल, सह प्रांत प्रचारक संजय सहित भारत के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। पथ संचालन के दौरान सड़क के दोनों और भारी संख्या में पुरुषों महिलाओं और बच्चों की भारी संख्या स्वयं सेवकों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए उमड़े लोग भारत माता की जय कारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर रहे थे। स्वागत करने वालों में राज्य मंत्री सतीश शर्मा, विधायक दिनेश रावत, जैन समाज , वाल्मीकि समाज सहित कुल 52 संगठन शामिल रहे।
यह भी पढें : टैबलेट मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे