पत्रकार को धमकी देने संबंधित आरोप के विरुद्ध ग्रापए ने उप जिलाधिकारी तमकुही राज को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष पत्रकारिता के दर्पण को आइना दिखा रहे लोगों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उप जिला अधिकारी तमकुहीराज

कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। निष्पक्ष पत्रकारिता से आहत कुछ असामाजिक तत्वों में फैल रही असंतोष एवं घबराहट के बीच पत्रकार को धमकी एवं कुट रचित आरोपों में फंसाने की साजिश के विरुद्ध मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय तमकुहीराज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के बैनर तले के पत्रकारों द्वारा एसडीएम तमकुही राज विकास चंद को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें :लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का हंटर, तीन पर गिरी गाज

संदर्भित प्रकरण एक दैनिक अखबार में प्रकाशित स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा खेल का पर्दाफाश होने के बाद एक नाम तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड तिलक नगर सुर्खियों में प्रकाशित हो रही है। अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके लिए पुलिस हाथ पैर मार रही है।

इस बीच उस दैनिक अखबार के तमकुही राज प्रतिनिधि को किसी व्यक्ति द्वारा महिला उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश हो गया। जिसको स्थानीय पत्रकारों ने गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को उप जिलाधिकारी तमकुही राज को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग किया है।

इस संबंध में पत्रकारों का एक डेलिगेशन पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज जितेंद्र कालरा से भी मिला तथा समस्याओं को अवगत कराया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है। अगर पत्रकार कार्रवाई चाहते हैं तो नामजद मुझे लिखित प्रार्थना पत्र दे जिस पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस पांडे रजनीश राय, प्रमोद तिवारी,कृष्ण कुमार राय, अशोक वत्स, अनिल पांडे, कृपा शंकर यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, शैलेश कुमार बंटी, रविंद्र तिवारी,करिश पांडे, दीपक कुमार पांडे, जाहिद अली, जगदंबा राय,असगर हुसैन, कृष्णा यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का हंटर, तीन पर गिरी गाज