पत्रकार के साथ बदसलूकी पर एसएसबी अधिकारी के खिलाफ शिकायत

पत्रकार संघ रूपईडीहा मे हुई आपात बैठक 

tv9भारत समाचार : संतोष कुमार शुक्ला,रूपईडीहा/ बहराइच। 13 जनवरी 2025 को रात 9:15 बजे एसएसबी 42वीं वाहिनी के सहायक उप निरीक्षक भैरव शर्मा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अमित मदेशिया के साथ कथित बदसलूकी और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यह घटना सीमा सुरक्षा बल 42वीं वाहिनी के वीओपी रूपईडीहा चेक पोस्ट पर हुई, जहां पत्रकार ने जांच के दौरान अपना आधार कार्ड प्रस्तुत किया था।

यह भी पढ़े :एसपी जीआरपी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फोटो कैप्शन – रूपईडीहा पत्रकार संघ ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल,गृह मंत्रालय और अन्य उच्च अधिकारियों को भेजा गया शिकायत पत्र

मिली जानकारी के अनुसार, जांच के बाद सहायक उप निरीक्षक ने मोटरसाइकिल के कागजात और लाइसेंस की भी मांग की, जो पत्रकार ने उपलब्ध कराए। बावजूद इसके, सहायक उप निरीक्षक ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दुर्व्यवहार किया।

स्थानीय पत्रकार संघ ने आरोप लगाया है कि सहायक उप निरीक्षक उस समय नशे की स्थिति में थे और उन्होंने पत्रकार के साथ मारपीट की कोशिश भी की । रूपईडीहा पत्रकार संघ ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल,गृह मंत्रालय और अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि यह घटना न केवल पत्रकारिता के मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता पर भी आघात है।

पत्रकार संघ ने मांग की है कि इस मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है, और उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है।

यह भी पढ़े :एसपी जीआरपी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा