पत्नी से विवाद के बाद छोड़ा घर, साले ने बेल्ट से पीटा
tv9भारत समाचार : मुकेश साहनी,परतावल/महराजगंज।भिटौली थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर साले ने बहन के सामने ही बेल्ट से अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके शरीर पर काफी चोंटे आई हैं। एक दिन पहले ही मामले को लेकर थाने में सुलह समझौता कराया गया था।
यह भी पढ़ें :सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत अटल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का कुछ दिन पहले पति से विवाद हो गया था। इससे गुस्साए पति ने घर छोड़ दिया था। पत्नी उसकी तलाश कर रही थी। दो दिन बाद उसे पता चला कि पति भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने दोस्त के घर रह रहा है। उसी दिन वह गांव में पहुंची और डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही महिला का पति मोबाइल बंद कर वहां से फरार हो गया। पुलिस महिला के साथ उसके पति के दो दोस्तों को भिटौली थाने पर ले गई। घंटों तक चले मान-मनौव्वल के बाद दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया गया, जिसमें यह तय किया गया कि अगले दिन दोनों दोस्त उसके पति को थाने में हाजिर करेंगे।
ऐसा न करने पर वह खुद थाने पर हाजिर होंगे। इसके बाद दोनों दोस्तों ने मिलकर उसकी तलाश की और अगले दिन ही उसे पत्नी के सामने ला दिया। चौराहे पर मौजूद लोग अभी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसके साले ने बेल्ट निकाला और ताबड़तोड़ अपने जीजा की पिटाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें :सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत अटल खेल प्रतियोगिता का आयोजन