पत्नी के प्रेमी का चाकू से गला रेतकर किया लहूलुहान, हालत गंभीर
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) रायबरेली। पत्नी के प्रेमी को पति ने सुलह समझौते के लिए बुलवाया, लेकिन पत्नी का प्रेमी सामने आते ही पति आग बबूला हो उठा। उसने मौके पर मौजूद अपने साथियों के सहयोग से पत्नी के प्रेमी की पिटाई कर उसकी गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। दोपहर में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। हमलावर पति और उसके दोस्त घटना के बाद से फरार हैं।लहूलुहान युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढें :पति ने पत्नी और साली को मारी गोली, साली की हुई तड़पकर मौत
सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर के पास स्थित दशा रानी मंदिर के पास 2 लोगों ने मिलकर एक युवक का गला रेत दिया और भाग गए। जिससे युवक गिरकर तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर युवक के परिजन भी पहुंचे। युवक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की दशा गंभीर बनी हुई है। पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी है। क्षेत्र के गांव भीटा का रहने वाला राहुल (24 वर्ष) पुत्र बबलू है। युवक का क्षेत्र की एक युवती से काफी अरसे से अवैध संबंध है। इस बीच युवती की शादी हो गई। शादी होने के बाद युवती के पति को दोनों के संबंधों के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद उसके पति ने राहुल को बातचीत के लिए दशा रानी मंदिर के पास बुलाया था। बातचीत के दौरान की स्थिति बिगड़ गई और उसके पति के साथ आए लोगों ने उसे पकड़कर उसका गला रेत दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरे मामले की छानबीन चल रही है। घटना कारित करने वालों की खोज जारी है।
यह भी पढें :पति ने पत्नी और साली को मारी गोली, साली की हुई तड़पकर मौत