पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, उड़ी छत और गिरी दिवार एक घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : चरगांवा/गोरखपुरपिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ के हसनगंज में स्थित पटाखा फैक्ट्री में सोमवार की सुबह 9 बजे अचानक विस्फोट होने लगा । विस्फोट के दौरान 36 वर्षीय मेराज खान घायल हो गए । लगभग तीन किलोमीटर दूर तक कुछ लोगों ने पटाखा फूटने की आवाज सुनाई देने का दावा किया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है । मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की सहायता से डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

यह भी पढ़ें :पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सरेआम घेरकर गोलियों से भूना

स्थानीय कुछ लोगों के मुताबिक बुड़उ चाचा नाम से पटाखा फैक्ट्री का संचालन मेराज खान करते हैं । प्रतिदिन की भांति वे आज भी सुबह यहां पहुंचे थे । कारीगर पटाखा बनाने के लिए अभी सामग्री बाहर बरामदे में इकठ्ठा कर ही रहे थे कि गोदाम में पहले से रखे पटाखा में विस्फोट होने लगा । विस्फोट इतना जोरदार था कि कैटरेन की छत उड़ गई और दिवार ढह गया ।

इस संबंध में घायल फैक्ट्री मालिक मेराज खान ने बताया कि वे 10 मीटर की दूरी पर एक सज्जन से कुछ बात कर रहे थे । इतने में अचानक गोदाम में विस्फोट होने लगा । कारण जानने के लिए वे जैसे ही आगे बढ़े तो दिवार की ईंट उनके पैर पर ही गिर गई और वे घायल हो गए ।

थाने के इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि लाइसेंसधारी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट अत्यधिक गर्मी के कारण होने की बात सामने आई है । जांच पड़ताल जारी है । ग्राम प्रधान राजेन्द्र निषाद ने बताया कि बीस वर्ष पहले आबादी नही था अब वहां आबादी बस गई है । इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटाखा फैक्ट्री वहां से हटनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सरेआम घेरकर गोलियों से भूना