पटना सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 संपन्न

19 अक्टूबर से चल रहे स्केटिंग प्रतियोगिताओं में सीबीएसई के 263 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (पटना)।  आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई जनरल स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 के तृतीय दिवसीय प्रतियोगिता का रंग रंग समापन हुआ। 19 अक्टूबर से चल रहे स्केटिंग प्रतियोगिताओं में सीबीएसई के 263 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आए 1500 स्केटिंग खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का परचम लहराया।

यह भी पढ़ें :जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल

1000 मीटर में अंडर 8 वर्ष की आयु के महिला ग्रुप में मानवीय प्रताप सिंह और पुरुष वर्ग के शिवांश पटेल चैंपियन रहे। इस खेल समारोह में खेल ऑब्जर्वर के रूप में राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ अन्य कई खेल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। मेजबान आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के संस्थापक और महान शिक्षाविद आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने खेल मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह, पट्का एवं स्वरचित पुस्तक देकर सम्मानित किया। आचार्य श्री ने सीबीएसई के इस ऐतिहासिक प्रयास की सराहना की और मेजबानी के लिए आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खेल का शिक्षा से गहरा नाता है। जज्बा और उड़ान ही खिलाड़ियों की असली पहचान है। स्केटिंग की तरह जीवन में गति और संतुलन जरूरी है। संघर्ष से जीवन में गति आती है और संस्कार से नैतिक संतुलन आता है। खेल कुंभ की मेजबानी हमारे लिए गौरव का विषय है। आशा है इस खेल समागम मे केवल हमारे स्कूल की गरिमा बड़ी, बल्कि समाज में प्रेम और समर सत्ता का संदेश गया है। हम तमाम अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं खिलाड़ियों को शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए उन्हें जीवंत और शीलवंत होने का आशीर्वाद देते हैं। विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर प्रस्तुत किया गया। विजेताओं में 500 मीटर के अंदर 8 वर्ष महिला- अनन्या सिंह, पुरुष- एकलव्य जोशी। अंदर-19 वर्ष महिला- जिया सिंह, पुरुष- उत्कर्ष सिंह। 300 मीटर में अंदर 8 वर्ष महिला- आंणवी सोनकर, पुरुष- हर्ष राज जैलेस्को। अंडर-19 वर्ष महिला- सुकृति चौहान, पुरुष- शिवम चौहान आदि।

यह भी पढ़ें : जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में जमकर मचाया धमाल