पटना में दो पक्षों में आपसी विवाद का खूनी अंत
घायल अवस्था में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (पटना)। पटना मे दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुआ विवाद इस स्तर पर पहुंच गया, कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके का है। यहां बीती रात पटना सिटी के छोटी पहाड़ी के पास एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें : पुलिस लाइन गोपेश्वर में हुआ शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन
मामला अगम कुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी का है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय युवक विक्की कुमार के रूप में हुई है। मामले में सिटी डीएसपी एसआर सारथ ने बताया है , कि बीते रात दो पक्षों में किसी बात के झगड़े को लेकर विक्की पर चाकू से वार किया गया। जिसमें वह घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है। उसके अपराधिक प्रवृत्ति का होने की बात भी सामने आई है, जो जेल से छूट कर बाहर आया हुआ था। फिलहाल जिन लोगों ने घटना को घटित किया है, उसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें :पुलिस लाइन गोपेश्वर में हुआ शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन