नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था 26जनवरी से पूरे जिले में होगी लागू

नो हेलमेट नो फ्यूल : हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों की बढ़ेगी मुश्किल। बिना रिफ्लेक्टर चार पहिया वाहनो को भी नहीं मिलेगा ईंधन, व्यवस्था पूरे जिले में लागू।

tv9भारत समाचार : आयुष पांडे,लखीमपुर खीरी। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खीरी जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू हो जाएगी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वही बिना रिफ्लेक्टर लगे चार पहिया वाहनो को भी डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा। पंप स्वामी अपने पंप पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए।

यह भी पढ़े :अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 3आरोपी गिरफ्तार

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि अक्सर लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी कर ओवर स्पीड, बगैर सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन वाहन चलाते हैं। उनको जान गंवानी पड़ती है। सड़क हादसों में हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल और नो रिफ्लेक्टर नो पेट्रोल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नई व्यवस्था को धरातल पर लाने व यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष तौर पर शिक्षण संस्थानों में रैली, निबंध, भाषण, नाटक व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं। कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल करें।

डीएम ने डीएसओ के जरिए पेट्रोल पंप के स्वामियों, प्रबंधकों व पेट्रोलियम पदार्थों को आपूर्ति करने वाली एजेंसियों के जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था को लागू करने को लेकर बैनर, पंफलेट आदि के माध्यमों से जागरूक करें। नई व्यवस्था 26 जनवरी से पूरी सख्ती के साथ जिले में लागू हो जाएगी।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” रणनीति न केवल हेल्मेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी। बताते चलें कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की ओर से शासन के निर्देश पर सड़क हादसों और उनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया गया है। इसमें डीएम किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़े :अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 3आरोपी गिरफ्तार