नैनीताल पुलिस ने नियम विरुद्ध चलने वाले 1082 चालकों पर की कार्रवाई

45 वहन सीज, 135 डीएल निरस्तीकरण, नशे में खतरनाक ड्राइविंग करने वाले गिरफ्तार।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (नैनीताल)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं ऐसे वाहन चालक जो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे चालकों के विरुद्ध थाना ,यातायात एवं सीपीयू प्रभारी को नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें : वायु सेवा के हेलीकॉप्टर चेतक में आई तकनीकी खराबी, होलागढ़ में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

डॉ जगदीश चंद्र एसपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में समस्त थाना, चौकी, यातायात एवं सीपीयू प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, मोबाइल पर बात करते वहन चलने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के दौरान दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को 278 लापरवाह वाहन चालको  के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 16 वाहन सीज कर 44 चालकों के डीएल निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गई, तथा 103400 रुपए का जुर्माना जमा कराया गया। पिछले 5 दिनों मे 1082 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही 45 वाहन सीज 135 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 416400 रुपए का संयोजन जमा करवाया गया।

यह भी पढ़ें :वायु सेवा के हेलीकॉप्टर चेतक में आई तकनीकी खराबी, होलागढ़ में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग