नेशनल एडवेंचर कैंप में समृद्धि कुवंर ने लहराया परचम
जिले का बढ़ा मान तो हौसला अफजाई करने वालों का लगा ताँता
बाराबंकी। बाराबंकी का नाम आते ही जेहन में राष्ट्रपति पदक के साथ ही साथ विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अनेक पदक विजेता होनहार कुवंर दिव्यांश सिंह का नाम सबसे पहले सामने आता है। कुवंर दिव्यांश सिंह के नक्शे कदम पर उनकी छोटी बहन समृद्धि कुवंर ने भी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी नासा से डेढ़ दर्जन से अधिक प्रमाणपत्रों के साथ ही साथ २५० से अधिक पुरस्कारों द्वारा अपने राज्य के साथ-साथ देश में अपना परचम लहराया है।
यह भी पढ़ें : देवरों ने की रेप की कोशिश, पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी
समृद्धि कुवंर ने स्काउट गाइड के सात दिवसीय नेशनल एडवेंचर शिविर 2023 के राष्ट्रीय स्तर में 210 से अधिक प्रतिभागियों के साथ सतपुड़ा पहाड़ियों में स्थित पचमढ़ी, मध्य प्रदेश में हिस्सा लेकर सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। इस शिविर में गाईड कैप्टन डॉ० विनीता सिंह, कुंवर दिव्यांश सिंह, धनंजय तिवारी, शिवम यादव, देवमणि उपाध्याय, गिरीश, फ़ैज़, हर्षिता, अनामिका, अधिशेष, अर्जित, राज आदि सहित सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। राज्य स्तर पर अनेकों शिविरों में हिस्सा ले चुके हैं। समृद्धि कुवंर ने विभिन्न साइंस एक्टिविटी में हिस्सा लेकर जिले का नाम देश-दुनिया में गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, हाजी सरवर अली रिज़वी, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ श्रीकृष्णा, इं. रोहित, डॉ. एस. पी. श्रीवास्तव, मेजर यू. बी. सिंह, डॉ. विनीता सिंह, डॉ शुभांगी कुवँर, डॉ. अखिलेश, डॉ. राधेलाल, डॉ. विनीत, डॉ. राजेन्द्र कुमार, आलोक पटेल, ओम प्रकाश कटियार, भारती गोसाईं, मूसा खान आदि ने बाल वैज्ञानिक /नन्ही कलाम समृद्धि कुवँर द्वारा एडवेंचर कैम्प में अचीवमेंट प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में समृद्धि कुवँर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश, प्रदेश एवं जनपद को गौरवान्वित करती रहेगी।
यह भी पढ़ें : देवरों ने की रेप की कोशिश, पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी