नीट परीक्षा 2024 में रेहुआ मंसूर के प्रतियोगी छात्र शिवसर्वस्व मिश्र ने 681 अंक हासिल कर रोशन किया परिवार व क्षेत्र का नाम
ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र के पिता वकील तो मां है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री
दिनेश चन्द्र मिश्र, विशेष संवाददाता :महसी। महसी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर निवासी ग्रामीण पृष्ठभूमि के परिश्रमी प्रतियोगी छात्र शिवसर्वस्व मिश्र पुत्र रामसर्वज्ञ मिश्र (अधिवक्ता) ने दूसरे प्रयास में आज जारी नीट परीक्षा 2024 में पूर्णांक 720 में 681अंक पाकर क्षेत्र व जिले में नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें :बालू लदी ट्रक को अनलोड करते समय विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
कोटा के एक इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन तैयारी करने वाले छात्र को यह अभूतपूर्व व सराहनीय सफलता हासिल करने पर पूरे गाँव व महसी क्षेत्र के गाँव-गाँव मे चर्चा बनी हुई है।
परिजनों को बधाई का तांता लगा है। प्रतियोगी छात्र ने सफलता का श्रेय माता-पिता ,मामा,गुरुजनों व धैर्य,लगन व परिश्रम को दिया है।
यह भी पढ़ें :बालू लदी ट्रक को अनलोड करते समय विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत