निर्माणाधीन सम्पूर्णानंद स्टेडियम में हाइड्रा की चपेट में आकर सुपरवाइजर की मौत
प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर चालक पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने हाइड्रा किया जब्त
अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):वाराणसी। सिगरा स्थित निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्टेडियम में सोमवार को हाइड्रा से कुचलकर वहां कार्यरत सुपरवाइजर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक हाइड्रा छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिगरा पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े :बिजली की समस्या से परेशान हैं तो करे कॉल, होगा निस्तारण
सम्पूर्णानंद स्टेडियम सिगरा के पुनर्विकास कार्य की जिम्मेदारी एमएचपीएल कंपनी को मिला है। जहां झारखंड साहेबगंज के रांगा निवासी राजकिशोर झा (25) कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। सोमवार सुबह न्यू ओम क्रेन सर्विस के हाइड्रा से काम कराया जा रहा था। उसी दौरान राजकिशोर दूसरी ओर खड़ा होकर काम के लिए निर्देश दे रहा था।चालक की लापरवाही से अचानक तेज रफ्तार से चली हाइड्रा की चपेट में सुपरवाइजर राजकिशोर आ गया और उसकी मौत हो गई।प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद यादव ने बताया हाइड्रा आगे और पीछे करने के दौरान मौके पर मौजूद राजकिशोर के चपेट में आने से सिर पर गंभीर चोट लग जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हादसे का कारण हाइड्रा चालक की प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है। वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। फरार चालक का मोबाइल नंबर भी बंद है। गौरतलब हो कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल कंपनी के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
सूचना पर नगर निगम चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना ग्रस्त हाइड्रा को भी पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है। कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद यादव ने कहा कि हाइड्रा चालक की मनमानी और लापरवाही से ही सुपरवाइजर की मौत हुई है।
वही मामले की पड़ताल कर रहे इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी क्षेत्र में चल रही है। वही सुपरवाइजर के मौत की सूचना पाकर झारखंड से परिवारी जन भी रोते बिलखते हुए वाराणसी पहुंच गए हैं। परिवारी जन मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :बिजली की समस्या से परेशान हैं तो करे कॉल, होगा निस्तारण