निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

विधायक डॉ असीम कुमार राय के सौजन्य से फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज में रविवार के दिन आयोजित शिविर में गोरखपुर के डॉक्टरों ने श्रमदान कर मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण किया

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मरीजों का नि:शुल्क उपचार एवं अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गंभीर मरीजों को डॉक्टरों ने नि:शुल्क इलाज कर दवाइयां लिखी तथा समय -समय से दवा खाने को बताया। गंभीर स्थिति में गोरखपुर अपने चिकित्सा केंद्र पर उपचार कराने की सलाह भी दी।

यह भी पढ़ें :थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की दिन 9 जुलाई को तमकुही राज स्थित फ़तेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में तमकुही राज विधायक के सहयोग से क्षेत्र के असहाय गरीब दलित पिछड़े वंचित लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में शिविर का आयोजन किया गया।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा गोरखपुर से आए हुए डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविर में आए हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां लिखी गई। गंभीर स्थिति में बीमार होने पर संबंधित डॉक्टरों द्वारा गोरखपुर क्लीनिक पर आकर दवा कराने की सलाह दी गयी। शिविर में विशेष करके शुगर, बीपी, थायराइड,हार्ट के अलावा खांसी और बुखार से पीड़ित ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस अवसर पर विधायक डॉ असीम कुमार राय,डॉ अमित राय संजय श्रीवास्तव,डॉ प्रेमचंद्र मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता, केशव पांडे, सुरेंद्र राय,राजू राय पिंटू राय सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद