नाजिया हसन खान नीट पीजी परीक्षा की उत्तीर्ण परिवार में खुशी की लहर

डॉक्टर नाजिया हसन खान नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का बढ़ाया मान सम्मान।

अभिषेक सिंह,गोरखपुर। मुहल्ला खोखर टोला थाना राजघाट की बेटी डा नाजिया हसन खां पुत्री अजीजुल हसन ने नीट पीजी 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। डा नाजिया ने एमबीबीएस की पढाई बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर से 2023 में पूरी कर घर पर रहकर आनलाईन कोचिंग द्वारा नीट पी जी की तैयारी की।

यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी द्वारा चार गुना करेन्सी का प्रलोभन देकर 02 करोड़ रूपयों के असली नोटों का गबन करने के आरोप में 8अभियुक्त गिरफ्तार

वर्ष 2024 में आल इण्डिया में 1470 वां रैंक हासिल किया तथा इसी वर्ष यू०पी०एस०सी (सी०एम०एस०) की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण किया।

डा नाजिया की बडी बहन सामिया हसन इन्जिनीयरिंग से शिक्षा प्राप्त कर नई दिल्ली में मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी कर रही है। डा नाजिया के पिता जनपद महराजगंज के ग्राम बैरवा चन्दनपुर थाना नौतनवां के मूल निवासी है वर्षों पूर्व जनपद गोरखपुर में आकर अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद कारोबार शुरू किया व बच्चों को उच्च शिक्षा देने में अपना व पत्नी का पूरा सहयोग किया।

यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी द्वारा चार गुना करेन्सी का प्रलोभन देकर 02 करोड़ रूपयों के असली नोटों का गबन करने के आरोप में 8अभियुक्त गिरफ्तार