नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव,स्थानीय लोगों में भय का माहौल
घटना स्थल पर मृतक व्यक्ति का पहचान नहीं हो सका,पोस्टमार्टम को भेजा गया मृतक का शव
अभिमन्यु शर्मा,जिला सह प्रभारी :कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के पुलिस चौकी कुशीनगर क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दिया। खबर मिलने पर संबंधित थाना से पहुंची पुलिस ने नहर में बहते व्यक्ति के शव को नहर से बाहर निकाला।लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी। तत्पश्चात डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
यह भी पढ़ें :बालू लदी ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से एक की मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,देखें VDO
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि कुशीनगर जिले के ग्राम पिपराझाम,छेरियाहवा टोला व विश्वा गांव के बीच नहर में बहते हुए जा रहे एक व्यक्ति की आज गुरुवार को एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। स्थानीय थाने को सूचना प्राप्त होने पर घटना स्थल पर पहुंची कुशीनगर पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान न हो पाने की स्थिति में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्रथम दृष्टया देखने से पानी में डूबने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। शरीर पर कहीं चोट नहीं है,पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें :बालू लदी ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से एक की मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,देखें VDO