नवलपरासी औद्योगिक व्यापार मेला 2024 को लेकर मैत्री भारत नेपाल पत्रकारों की हुई सम्मेलन

इस वर्ष के आयोजन से देश मे ही नही बल्कि विदेश में भी नवलपरासी की एक अलग पहचान बनेगी-रामग्राम मेयर ओम प्रकाश

मुकेश कुमार साहनी,क्राइम रिपोर्टर महाराजगंज:ठूठीबारी/महाराजगंज।नवलपरासी औद्योगिक व्यापार मेला 2024 को ले कर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष  ने किया । रामग्राम नगर पालिका को इस मेले में संरक्षक के तौर पर रखा गया है । अपने संबोधन में रामग्राम मेयर ओम प्रकाश ने कहां कि इस वर्ष के आयोजन से देश मे ही नही बल्कि विदेश में भी नवलपरासी की एक अलग पहचान बनेगी ।

यह भी पढ़ें :25 हजार रुपए में बेचा बैंक खाता, कुछ ही दिन में खाते में आए 4 करोड़ रुपए

आगामी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ औधोगिक उत्पादन की प्रदर्शनी, कुश्ती सहित करीब दो सौ व्यापारिक स्टाल लगाए जाएंगे। जिसका आयोजन 28 फरवरी से 13 मार्च  नेपाली गते अनुसार मंसिर 26 से 300 गते तक चलेगा ।

इस दौरान ठूठीबारी थाना प्रभारी नीरज राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा दुर्गा प्रसाद गुप्त,व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन , वरिष्ठ पत्रकार बबलू जोशी, गोविंद साहनी, सचिद्र सिंह, प्रदीप, दिनेश रौनियर, आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

केंद्रीय वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमन का शुक्रवार को जनपद महराजगंज प्रथम आगमन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा दुर्गा प्रसाद गुप्त द्वारा पुष्प देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें :25 हजार रुपए में बेचा बैंक खाता, कुछ ही दिन में खाते में आए 4 करोड़ रुपए