नदी में कूद कर इकलौते पुत्र ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में जुड़ गई।
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। भागलपुर मे एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। वहीं युवक की शव अब तक लापता है। एसडीआरएफ और आपदा मित्र की टीम लगातार युवक का शव तलाश कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है, मृतक की पहचान रविकांत पंजियार उर्फ बबलू पंजियार के 22 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने सिक्किम के हरपा बाने में तीस्ता नदी में बहकर आए दो शव भारत को सौंपे
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह युवक ने कोकरा नदी के पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद युवक नदी के पानी में लापता हो गया। युवक के छलांग लगाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नदी में ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय आपदा मित्र भी मौके पर पहुंचे और नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी। सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक युवक की तलाश की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिला, तब जाकर एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई, परंतु खबर लिखे जाने तक युवक की बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है। कि युवक एक दिन पूर्व वैष्णो देवी से पूजा कर लौटा था। किसी बात को लेकर माता-पिता से कहा सुनी हो गई थी। इसी गुस्से में युवक ने नदी में छलांग लगा दी। बता दें कि युवक की मां शिक्षिका है और वह माता-पिता का एकलौता पुत्र है। घटना के बाद माता-पिता एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें :बांग्लादेश ने सिक्किम के हरपा बाने में तीस्ता नदी में बहकर आए दो शव भारत को सौंपे