नगर पंचायत रूपईडिहा के विकास की तय हुई रूप रेखा

पहली बैठक में नगर पंचायत की समस्याओ पर हुआ मंथन

सन्तोष शुक्ल, रुपईडीहा, बहराइच। नव निर्वाचित सभासदों एवं अध्यक्ष की पहली बैठक गुरुवार को पंचायत भवन में आयोजित हुई। पहली बैठक में नगर पंचायत की समस्याओ पर मंथन हुआ। नगर पंचायत रूपईडिहा के विकास की रूप रेखा भी तय की गयी।

यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में बाघ ने बालक को जिंदा चबाया
नव सृजित नगर पंचायत रूपईडिहा के नगर अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 15 वार्ड के सदस्यों द्वारा अपने अपने वार्डो में विकास कार्यों की समस्या से अवगत कराया गया। बैठक में समस्या पर मंथन कर विकास की रूप रेखा तय की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि श्मशान घाट, कब्रिस्तान कर्बला व सार्वजनिक स्थलों, हनुमान सरोवर आदि स्थानों का सुन्दरीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही 15 जून से पहले नगर की साफ सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा बजट स्वीकृत होने के बाद सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर लिपिक विजय कुमार सहित सुजीत मिश्रा, संदीप पांडेय रज़ा इमाम, ज़हीर अहमद, राजकुमार गुप्ता, ध्रुवराज वर्मा, प्रज्ञा मदेसिया, नरेंद्र मदेसिया, मनोज प्रजापति, जान मोहम्मद, शाहिस्ता हाशमी, ज़ाकिर राइनी, परवीन बानो, सीमा देवी, महिमा वर्मा, फूलमता, ननकी देवी आदि सभासद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट में बाघ ने बालक को जिंदा चबाया