नगर पंचायत में ठंडक के मौसम में न खाना की ब्यवस्था और न रहने का ठिकाना

बेसहारा की मदद शायद भगवान भी नही करते खाना बनाने के वक्त गैस भरवाने के बहाने नगद रूपया और गैस सिलेंडर ले कर उच्चके फरार

कृष्णा यादव,जिला संवाददाता :तमकुही राज /कुशीनगर। ठंडक के मौसम में नगर पंचायत तमकुहीराज में बिहार प्रान्त से आए हुए कुछ मांगने खाने वाले लोग विचरण कर रहे हैं। जिनके पास न हीं रहने का कोई ठिकाना तथा ठंड में ओढने के लिए कोई बिस्तर नहीं है। ऐसे लोगों से भी कुछ उचक्का प्रवृत्ति के लोग धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :भाई के लिए बहनों के प्यार का त्यौहार रूद्र व्रत पीडिया विसर्जन संपन्न

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन दोपहर में बिहार प्रांत के जिला पश्चिमी चंपारण थाना धनहा क्षेत्र के एक व्यक्ति साधु के भेष में दुकानों से भिक्षा मांग करके अपना भरण पोषण करते चले आ रहे हैं। उनके साथ अजीबोगरीब घटना घटी। वह खाना बनाने के लिए अपना सामान निकाल कर गैस सिलेंडर जलाने का प्रयास कर रहे थे कि उसी वक्त एक व्यक्ति गोरा चिठ्ठा लंबा साल ओढे आया साधु बाबा ने उसे गैस चूल्हा जलाने के लिए कहा उसने गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया। लेकिन उसमें गैस नहीं था।

साधु बाबा ने उसे ₹90 गैस भरवाने के लिए दिया। वह गैस सिलेंडर तथा रुपया लेकर रफू चक्कर हो गया । साधु अफसोस में भगवान को याद करते हुए रोने लगे। इस वक्त एक युवक को दया आई, उसने दुकान से बिस्कुट खरीद करके दिया। जिसको खाकर के वह निर्जल दिन भर रह गये।

नगर पंचायत के अंदर ठंड भरी मौसम में निराश्रित लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों के सामने जीवन यापन एवं रहने की समस्या भी विद्यमान है। रैन बसेरा भी ऐसे निराश्रित लोगों को आसरा देने में असमर्थ साबित हो रहा है। आए दिन उचक्कों का तमकुही राज में आना-जाना कोई ना कोई वारदात का संकेत दे रहा हैं। समय रहते इन पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें :भाई के लिए बहनों के प्यार का त्यौहार रूद्र व्रत पीडिया विसर्जन संपन्न