नगर पंचायत बांसगांव में विकास के नाम पर बड़ा खेल, 30 मीटर के अंदर लगी हैं 30 लाइट
दिनेश चंद्र मिश्र,मंडल प्रभारी : गोरखपुर। नगर पंचायत बांसगांव में विकास के नाम पर कैसे सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इसका एक बड़ा उदाहरण बांसगांव हनुमान मंदिर रोड व खजनी मार्ग पर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें :आपदा में आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हमारी सरकार 24 घंटे प्रतिबद्ध : योगी आदित्यनाथ
बता दें कि यहां 30 मीटर की दूरी में 30 बिजली की लाइट लगाकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। दो विद्युत पोल जिस पर लाइट लगी है उसकी दूरी मात्र एक मीटर से भी कम है और यहां 26 विद्युत पोल नीचे उपर लगे हैं। विकास के नाम पर किए गए इस खेल और सरकारी धन के दुरुपयोग का सबूत बांसगांव हनुमान मंदिर रोड व खजनी मार्ग पर साफ देखा जा सकता है।
सरकारी धन के दुरुपयोग की ये तो एक बानगी है। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मुफ्त राशन, उज्जवला योजना आदि योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों को न मिलकर पहुंच वाले लोगों को ही मिल रहा है, वहीं अधिकतर जरूरतमंदों की स्थिति आज भी दयनीय है।
यह भी पढ़ें :आपदा में आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए हमारी सरकार 24 घंटे प्रतिबद्ध : योगी आदित्यनाथ