नगर पंचायत तमकुही राज का बुरा हाल, नाली से पाइप निकलवा कर सड़क पर बिखेरी गयी
दुकानदार तथा ग्राहक बाँस के मचान से पार करने को मजबूर है नाली, एक सप्ताह से बरती जा रही है घोर लापरवाही ईओ साहिबा बेपरवाह उपभोक्ता एवं राहगीर परेशान
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बरसात के दिनों में स्थानीय नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बढ़ती जा रही लापरवाही के कारण गांव के अंदर सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की फैलाव से जनहित संचारी रोगों की बढ़ाने की पूरी संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें :नमामि गंगे मिशन ने 211.08 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को दी मंज़ूरी
वही तमकुही राज की मुख्य सड़क समउर मार्ग पर ईओ साहिबा के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन से भूमिगत नाली का पाइप निकलकर सड़क के उपर रख दिया गया है विगत एक सप्ताह से यहां के दुकानदार एवं उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दुकानदार अपनी दुकान के आगे मचान बनाकर के नाली के रास्ते को पार कर रहे हैं।
लेकिन नगर पंचायत तमकुही राज के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसको देखने तक की जहमत नहीं उठाया है घोर लापरवाही के कारण आवश्यक कार्यों में भी अदूरदर्शिता बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता एवं नगर वासियों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। ईओ. साहिबा का मोबाइल हमेशा स्विच ऑफ बताता है। जिससे उनके पक्ष की जानकारी प्रेस को नहीं मिल रही है।
ऐसी स्थिति में जब बारिश का पानी तमकुही राज में घुसने लगा तो ईओ साहिबा की कुंभकरणिय नींद खुली, आनन- फानन में जेसीबी मशीन से नालिया खुदवा कर छोड़ दी गई है। जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है। ऐसी स्थिति में लोगों ने जिलाधिकारी कुशीनगर का ध्यान आकृष्ट करते हुए समस्या का तुरंत निदान करने की मांग की गयी है।
जिम्मेदार लगा रहे स्वच्छ भारत अभियान को पलीता
ईओ तमकुहीराज के नेतृत्व में निकाय के कर्मचारी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को किसी कदर पलिता लगा रहे हैं यह NH 28 पर तमकुही से पुरब स्थित अंसार मॉडल पेट्रोल पम्प के बगल में सड़क के परिधि में लगे कूड़े के अम्बार को देखकर लगाया जा सकता हैं।इस घोर लापरवाही पर जिम्मेदारो पर कार्रवाई हो या ना हो यह अलग बात हैं लेकिन ऐसी अंधेरगर्दी करने की हिम्मत बिरले ही कर सकते हैं और ऐसा करके ई ओ साहिबा ने यह साबित कर दिया हैं कि सरकार की मंशा उनके ठेंगे पर हैं, उनके कार्यकाल में यहां पर अंधेरा कायम रहेगा। बात चाहे नियम बिरुद्ध टेंडर करने का हो या समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने का हो, हर मामले में अव्वल मैडम के नेतृत्व में मुख्य मार्ग (हाइवे ) पर लगा कूड़े का अम्बार उनकी कार्यशैली बताने के लिए काफ़ी हैं कि उनके अगुवाई में यहां कैसे काम चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें :नमामि गंगे मिशन ने 211.08 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को दी मंज़ूरी