नगर पंचायत तमकुहीराज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपात्रों की चयन पर जिलाधिकारी के आदेश पर जांच

5 एकड़ से अधिक काश्तकार दो मंजिला पक्का मकान, ट्रैक्टर ट्राली वाले अपात्रों की चयन में ई.ओ,जे.ई, हल्का लेखपाल की संदिग्ध भूमिका,ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर के पोर्टल पर की गई शिकायत से सभासद नाराज बार-बार दे रहा धमकी स्थिति तनावपूर्ण

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुहीराज के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में व्यापक धाधली एवं अनियमिता प्रकाश में आयी है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर से की गई है। जिस पर जांच गत दिनों डूडा के अधिकारी एवं जे ई तमकुही राज द्वारा की गई है। जिससे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में बहुत बड़ी अनियमितता प्रकाश में आई है तथा खुल्लम-खुल्ला धन-दोहन किया गया है। जिसके बल पर आपात्रों का चयन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें :वन से लकड़ी तस्करी करने वाले गैंगस्टर की सम्पत्ति को किया गया जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अंबेडकर नगर में 31 लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें अन्य वार्डों की लाभार्थियों का भी नाम शामिल है। कुछ लाभार्थी बिहार से आकर कुछ दिन पहले यहां बसे हैं। उनके नाम का चयन किया गया है। जो स्थाई रूप से आकर निवास नहीं करते है उनका आधार कार्ड फर्जी बनवाया गया है। साथ ही दो मंजिला मकान 5 एकड़ से अधिक कस्तकार ट्रैक्टर ट्राली, बोलेरो,चार पहिया वाहन धारकों का नाम भी चयन लिस्ट में सम्मिलित है। बड़ी संख्या में पात्र व्यक्तियों का नाम काट करके अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

जिसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी कुशीनगर से किया है। इस संबंध में जेई नगर पंचायत तमकुही राज ने बताया कि जांच के दौरान लाभार्थियों के घरों का फोटो खींचकर के व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी कुशीनगर को भेजा गया है। जियो टैग मिलने के बाद ही आवास की धनराशि आवंटित की जाएगी।

फिलहाल सभी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। चयन प्रक्रिया की जांच हल्का लेखपाल के द्वारा किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 31 व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति भी पांच ₹5000 के वसूली सभासद के आदमियों के माध्यम से की गई है तथा पात्रों के चयन के लिए सरकारी अधिकारियों को पैसा दिया गया है। यह बहुत बड़ी विडंबना है कि पात्र व्यक्तियों का चयन न करके अपात्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में धन-बल के बल पर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

इस संबंध में जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए पुनः लोगों से आधार कार्ड पासबुक की फोटो कॉपी जिम्मेदार लोग मंगवा रहे हैं इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता का कहना है कि कुछ अपात्रो का चयन हुआ है। जो हमारे संज्ञान में आया है इस पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :वन से लकड़ी तस्करी करने वाले गैंगस्टर की सम्पत्ति को किया गया जब्त