नगर पंचायत की लापरवाही : भूमिगत नाली को खुदवा करके खुले आसमान के नीचे छोड़ा

दुकानदारों तथा राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कत,पीडिया के त्यौहार मनाने इसी रास्ते हजारों लड़कियां माथे पर कलश लेकर के कल सुबह जल भरने आएंगे उनके आने-जाने का रास्ता बंद

कृष्णा यादव,जिला संवाददाता :तमकुहीराज/कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के द्वारा तमकुही समउर मार्ग के बगल में भूमिगत नाली को खुदवा करके उसमें लगा साइफन बाहर निकालकर खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया है। जिससे अगल-बगल के दुकानदारों का दुकानों पर आना -जाना बंद हो गया है। उपभोक्ता सहित राहगीर भी परेशान है।

यह भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर गिरफ्तार

सारा मलवा सड़कों पर बिखरा पड़ा है। नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं सभासद सहित अध्यक्ष सभी मौन है। आम जनता की परेशानी बढ़ गई है। कल सुबह पीढिया व्रत का त्यौहार है। सभी लड़कियां अपने सर पर कलश लेकर के पीडिया दहवाने के लिए इसी रास्ते जाएंगी। जो रास्ते में गड्ढा बना हुआ है उसको लेकर और लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।

अभिलंब इस भूमिगत नाली की पुनः निर्माण कार्य नहीं हुआ तो मालवा के चलते समउर सड़क पर आवागमन भी बाधित होने की पूरी संभावना है। तहसील तमकुही राज के जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए आम जनता ने अभिलंब भूमिगत नाली की उखाड़ी गई पाइप को डलवा कर सड़क अभिलंब चालू करने की मांग की जा रही है। आम लोगों में नगर पंचायत के द्वारा लापरवाही बरतने की करण आक्रोश व्याप्त है।

अधिशासी अधिकारी तमकुही राज ने मंगलवार को विस्तारण यंत्र से बार-बार पटरिया से रेडी खुमचा ठेला वालों को हटाने का निर्देश जारी कराकर गरीबों के भी स्थापना की कार्रवाई करने की फरमान से गरीबों के भी रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं।

लोगों का कहना है कि जहां बेदर्द हातिम है। वहां फरियाद क्या करना जब गरीबों की रेहडी वालों की कोई बात सुनी नहीं जा रही है। ऐसी स्थिति में सभी लोगों का निगाह सरकार की तरफ है कि उनके रोजी-रोटी के लिए न्याय जरूर मिलेगा।

यह भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में चार पशु तस्कर गिरफ्तार