नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किसानों को दिया प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड

tv9भारत समाचार : मुकेश कुमार साहनी,नौतनवा/महाराजगंज। नौतनवा तहसील की सभा कक्ष में आज प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वामित्व कार्ड कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों को दिखाया गया।

यह भी पढ़े :घरौनी प्रमाण पत्र पाकर भू स्वामियों के चेहरे खिले,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे पीएम सीएम

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लगभग 45 किसानों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किए गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा के विधायक रिषी त्रिपाठी थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में नौतनवा नगर के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार ने की।लाइव प्रसारण के माध्यम से किसानों को स्वामित्व कार्ड की विशेषताओं और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। यह बताया गया कि स्वामित्व कार्ड न केवल संपत्ति के मालिकाना हक को प्रमाणित करेगा, बल्कि गांव के समग्र विकास का एक मजबूत आधार भी बनेगा।

कार्यक्रम में तहसीलदार करण सिंह नायक, तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, सीमावर्ती क्षेत्र के प्रधान, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस आयोजन ने क्षेत्र में स्वामित्व योजना के महत्व को रेखांकित किया और ग्रामीण विकास की दिशा में एक नई उम्मीदों की दीप जलाई! साथ ही साथ किसानो के हर पहलू पर साथ देने की विश्वाश दिया।

यह भी पढ़े :मणिन्द्र दुबे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ब्लाक दुदही के चुने गए अध्यक्ष एवं अनवर हक को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी