धोखाधड़ी कर साइबर क्राईम करवाने हेतु लाओस कम्बोडिया जैसे देश में भेजने वाले गैंग का खुलासा 03 गिरफ़्तार
पीड़ित ने मानव तस्करों के हाथों बेचने का लगाया था आरोप
अखिलेश द्विवेदी, जिला संवाददाता :कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर अमित कुमार सक्सेना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी व धोखा करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
यह भी पढ़ें :Deoria News: शिक्षक नेता के मौत की गुत्थी हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी
दिनांक 07.10.2024 को आवेदक थी नन्दन पाण्डेय पुत्र भृगुनाथ पाण्डेय सा0 सलेमगढ़ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभिषेक कुमार पाण्डेय पुत्र नगनरायण पाण्डेय निवासी तरयाकारीशाही थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर व उनके साथियों द्वारा आवेदक को विदेश भेजने के नाम पर रुपये लेकर ठगी व धोखा किया किया गया है।
इस सूचना पर घटना का संज्ञान लेते हुए थाना तरया सुजान पर मु0अ0सं0 430/2024/धारा 420/504/506/370(1)iv(2)/468 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण / अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में टीमें गठित कर निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में गुरुवार को थाना तरयासुजान, स्वाट व साइबर थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र तरया सुजान से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले नामजद व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि ये लोग धोखाधड़ी कर साइबर क्राइम करवाने हेतु भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर लाओस, कम्बोडिया जैसे देशों में भेजते हैं। वहां पर किसी बड़ी विल्डिंग के एक कमरे में बंद कर साइबर क्राइम करने हेतु विवश करते हैं तथा मना करने पर प्रताड़ित करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान अभिषेक पाण्डेय पुत्र नगरायण पाण्डेय सा0 तरया कारी शाही थाना तरया सुजान , दूसरे राहुल राय पुत्र हरिकेश राय सा0 बंजारी थाना गोपालगंज जि0 गोपालगंज बिहार और तीसरा चुसमन शाह पुत्र दिनानाथ शाह सा0 कपरपुर थाना उचकागांव जनपद गोपालगंज बिहार के रूप मे हुई है। इनके पास बरामदगी में 26 अदद फर्जी मुहरे (कूटरचित सरकारी/ गैर सरकारी) 08 अदद पास पोर्ट भिन्न-भिन्न नामो से दो अदद लैपटाप,एक अदद की बोर्ड, एक अदद चार्जर ,01 अदद आधार कार्ड ,05 अदद एटीएम कार्ड ,कुल 72 अदद फर्जी प्रपत्र , जिसमें 03 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों और रूपया 2155/- नकद बरामद हुआ है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना तरया सुजान और व0उ0नि0 श्यामलाल निषाद, उ0नि0 अरविन्द कुमार , उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम कुशीनगर मय टी उ0नि0 प्रभात कुमार यादव,का0 अखिलेश कुमार साइबर थाना,का0 प्रशांत कुमार साइबर थाना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :Deoria News: शिक्षक नेता के मौत की गुत्थी हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी