धारदार हथियार से पीछे से हमला कर आरोपी फरार

हमले से युवक के सिर पर आयी गंभीर चोट,फिलहाल परिजनों ने पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं सौंपी है

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर। नगर पंचायत के वार्ड नं.-13 शास्त्रीनगर निवासी युवक पर उसी वार्ड के एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे हमला कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन युवक को लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, ₹20 प्रति कुंतल गन्ने का बढ़ाया दाम

जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं.-13 शास्त्रीनगर निवासी प्रहलाद चौहान(28) पैदल ही अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वार्ड निवासी एक आरोपी धारदार हथियार ( गड़ासी ) से पीछे से हमला कर दिया। हमले से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजनों ने पुलिस को अभी तहरीर नहीं सौंपी है।

गैंगस्टर एक्ट का वांछित गिरफ्तार 

रामप्रताप सिंह,पडरौना/कुशीनगर। बृहस्पतिवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट व समाज विरोधी गतिविधि निवारण अधिनियम में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महबूब आलम उर्फ महबूब अंसारी थाना क्षेत्र के विजयपुर उत्तरपट्टी का स्थायी निवासी है। उसे गिरफ्तार कर थाना पुलिस अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

दुष्कर्म व अपहरण के मामले में दो वांछित गिरफ्तार

अभिमन्यु शर्मा,पडरौना/ कुशीनगर। थाना कसया पुलिस बृहस्पतिवार को दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ गोल्डन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कुड़वा उर्फ दिलीप नगर व अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त दिलीप पुत्र रामप्रवेश निवासी कुरमौटा सोहसा मठिया को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र की पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई रही है।

मारपीट में पांच नामजद और 12 अज्ञात पर केस दर्ज

रवि राय,गोडरिया/कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौना मडुरही में जमीन विवाद में मारपीट हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व बलबा सहित अनुसूचित जन जाति निवारण अधिनियम के तहत पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। पडरौना मडुरही निवासी नथुनी प्रसाद ने तहरीर में बताया कि गांव के कुछ लोग उनके घोठा पर आए और तोड़-फोड़ करने लगे। विशुनपुरा प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलबा और अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

नकब काट कर दुकान में चोरी

मदन वर्मा,अहिरौली बाजार/कुशीनगर। बाजार कें मेन रोड पर एक आलू प्याज के थोक विक्रेता की दुकान में बुधवार की रात चोर नकब काट कर नगदी उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के गांव करमैना निवासी शिवराम कृष्ण चौरसिया अहिरौली बाजार में आलू-प्याज के थोक विक्रेता हैं। बुधवार शाम करीब सात बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए। बृहस्पतिवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो खिड़की के पास दीवार टूटी थी। गल्ले ये करीब दस हजार रुपये गायब थे। बगल गांव घोघरा निवासी प्रभुनाथ प्रजापति के जूते-चप्पल की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। सूचना पर पहुंचे अहिरौली बाजार थाने के एसआई चंदन प्रजापति और कांस्टेबल अनिल यादव छानबीन में जुटे हैं।

शांति भंग में चार पर केस दर्ज

मनीष ठाकुराई, तरयासुजान/ कुशीनगर। थाना क्षेत्र के गड़हिया पाठक गांव की निवासी ऐनुल पत्नी साकिर की तहरीर पर पुलिस तहरीर के आधार पर चार लोगों पर शांति भंग का केस दर्ज किया है। तहरीर में लिखा है कि उनके पट्टीदार नाजिर, जमालु व नासिर से जमीन का विवाद है। शनिवार को करीब सात बजे शाम आरोपी गाली देते हुए महिला के दरवाजे पर आ गए। उसके मना करने के बाद आरोपी महिला और उसकी पुत्री आसमा को मारने लगे। इससे उसकी बेटी के मुंह से खून बहने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग आए तथा बीच-बचाव किया। आरोप लगाया है कि आरोपियों जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नाजीर, जमालु व नाशिर पुत्र तप्पू तथा आसमा के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, ₹20 प्रति कुंतल गन्ने का बढ़ाया दाम