धर्म बहन बनाकर दो भाईयों ने किया रेप
पीड़ित महिला ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
मेंबर सिंह बघेल,जयपुर। यह मामला जयपुर के सदर थाना का हैं। पुलिस के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला को आरोपी फैईम ने धर्म की बहन बना रखा था। जिससे दोनो का एक दूसरे के घर आना -जाना था।
यह भी पढ़े :हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोजए ने किया संगोष्ठी का आयोजन
महिला बाज़ार से खरीदारी कर घर लौट रही थी कि रास्ते में उसे धर्म का भाई फईम मिल गया और महिला को उसके घर छोड़ने की बात कह कर उसको गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी में उसको नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई और अपने भाई के साथ मिलकर महिला को एक होटल में ले गए और महिला से रेप किया।दुष्कर्म कर उस महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया । वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फईम ने महिला को 24 मई को अपने घर बुलाया। घर आने पर आरोपी फईम और उसके भाई मुबीन ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ रेप किया।परेशान होकर पीड़ित महिला ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े :हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोजए ने किया संगोष्ठी का आयोजन