दो लड़कियों का अपहरण : व्हाट्सएप पर आ रहे धमकी भरे मैसेज, दहशत में परिवार

गगहा थाना क्षेत्र के भैंसहा निवासी धनपत गौड़ ने तहरीर में लिखा है कि उनकी (20) वर्षीय लड़की बगल के गांव की किशोरी (15) के साथ प्रतिदिन 200 रुपये की दैनिक मजदूरी पर सब्जी तोड़ने राप्ती नदी के तट पर जाती थी। 11 मई को दोनों एक साथ सब्जी तोड़ने गईं, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटीं।

अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी :गोरखपुर। गगहा क्षेत्र से दो लड़कियां अचानक लापता हो गई हैं। आशंका है कि वे उस गिरोह के चंगुल में हैं, जो गरीब बेटियों को अच्छी जिंदगी का लालच देकर हरियाणा या दूसरे राज्यों में शादी करवा देता है। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :विभिन्न मतदेय स्थलों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

पिछले साल नवंबर में गुलरिहा इलाके के भटहट में ऐसा मामला सामने आ चुका है। इसमें युवती को अगवा कर उसे कार से बरेली ले जाया जा रहा था। बेतियाहाता में युवती कार से कूद गई। इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि उसे शादी के लिए जबरन ले जा रहे थे। पुलिस यह जांच कर रही है कि गगहा वाले मामले के तार भी शादी कराने वाले गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

जानकारी के मुताबिक, गगहा क्षेत्र से बीते 11 मई को दो लड़कियां लापता हो गईं। अब उनके घरवालों को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। घरवालों ने बताया कि मैसेज में लिखा है-हम लोगों की तलाश मत करें, नहीं तो हम मर जाएंगे, जहां हैं ठीक हैं, तीन-चार महीने में घर आ जाएंगे।

व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर में एक लड़के की फोटो लगा है, जिसे घरवाले पहचानते नहीं हैं। अब उन्हें डर सता रहा है कि कहीं लड़कियों के साथ अनहोनी न हो जाए। इस मामले में गगहा थाने में केस शनिवार को ही दर्ज कर लिया गया है।

गगहा क्षेत्र के भैंसहा गांव निवासी धनपत गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनकी बेटी बगल के गांव की किशोरी के साथ प्रतिदिन 200 रुपये की मजदूरी पर सब्जी तोड़ने राप्ती नदी के किनारे जाती थी। 11 मई को दोनों गईं, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटीं। परिजन पहुंचे तो वहां पता चला कि दोनों वहां आई ही नहीं थीं।

हरियाणा में शादी करोगी तो मिलेंगे रुपये

लापता चल रही एक लड़की की मां का कहना है कि उसके पास गांव की ही एक महिला आई थी। वह उनकी बेटी की शादी हरियाणा में कराने की बात कह रही थी। उसने यह भी कहा-अगर वहां लड़की की शादी करोगी तो तुम्हें दो से तीन लाख रुपये भी मिलेंगे।

सीतापुर और बरेली के व्यापारी कर रहे सब्जी का काम

गगहा के लोगों का कहना है कि गोरखपुर व देवरिया बाॅर्डर पर राप्ती नदी के किनारे किसानों के खेतों को हुंडा पर लेकर सीतापुर व बरेली के लोग बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। वे दो सौ रुपये में स्थानीय लड़कियों को सब्जी तोड़ने की मजदूरी देते हैं। गगहा के अलावा देवरिया की भी लड़कियां यहां काम करने आती हैं।

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिस दिन शिकायत आई थी, उसी दिन एफआईआर दर्ज कर पुलिस लड़कियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम को लड़कियों की लोकेशन एक दूसरे राज्य में मिली है।

पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर निकल चुकी है। बहुत जल्द दोनों लड़कियाें को खोज निकाला जाएगा। लड़कियों के मिलने के बाद गायब होने का कारण पता चलेगा। जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :विभिन्न मतदेय स्थलों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश