देवरिया : नवागत जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण
अखंड प्रताप सिंह जिलाधिकारी कौशांबी के पद को भी कर चुके हैं सुशोभित
अखिलेश राय,सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):देवरिया। अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बस कोषागार कार्यालय में रविवार को जनपद के 67वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ रवींद्र कुमार ने उन्हें चार्ज सौंपा। अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस हैं।
यह भी पढ़े :सरयू जयंती पर आयोजित हुई महाआरती व फूल बंगले की झांकी
बताते चलें कि देवरिया जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वे गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। श्री सिंह राज्य सरकार के अधीन टूरिज्म डेलोपमेंट कॉरपोरेशन, फूड एंड सिविल सप्लाई, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग में विभिन्न पदों पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। श्री सिंह जिलाधिकारी कौशांबी के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
आपको बता दें कि देवरिया में जिलाधिकारी रहे जितेन्द्र प्रताप सिंह का शासन ने तबादला कर दिया है, जितेंद्र प्रताप सिंह 2013 बैच के आईएएस हैं। इन्हे बागपत डीएम की जिम्मेदारी मिली है। वहीं जितेन्द्र प्रताप सिंह की जगह पर गृह विभाग में विशेष सचिव रहे अखंड प्रताप सिंह ने देवरिया का नवागत डीएम पद ग्रहण किया है। अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, एसडीएम अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े :सरयू जयंती पर आयोजित हुई महाआरती व फूल बंगले की झांकी