दुर्गा उत्सव की पूर्व संध्या पर पुलिस प्रशासन ने पूजा समिति के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की
पंडालों में अग्निशमन व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था समेत समग्र मुद्दों पर चर्चा किए गई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (पश्चिम बंगाल)। रविवार को दिनहाटा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हॉल में बैठक हुई बैठक में दिन हाटा नगर पालिका के अध्यक्ष गौरीशंकर माहेश्वरी, महकमा पुलिस अधिकारी त्रिदीप सरकार, दिनहाटा थाने के एसआई सूरज थापा, दिनहाटा महात्मा व्यापारी संघ के सचिव राणा गोस्वामी विशूधर और अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :जयप्रकाश नारायण ने हमेशा नेशन फर्स्ट के सिद्धांत को दिया महत्व : संतोष कुमार
दिन की इस बैठक में दुर्गा उत्सव के दिनों मे वाहनों की व्यवस्था के अलावा, पूजा पंडालों का संचालन कैसे किया जाए, इस पर भी चर्चा होगी। पंडालों में अग्निशमन व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था समेत समग्र मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गई कि पूजा के दिनों मे शहर के कुछ इलाकों में वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। संयोग से इस वर्ष दिनहाट शहर में काम से कम 12 बड़े बजट की पूजाएं आयोजित की जा रही है। राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने एक महीने पहले दिनहाट नगर पालिका की बैठक कर भव्य पूजा आयोजित करने का आदेश दिया था। इसी के तहत दिनहाट शहर की पूजा समितियां ने करीब 6 महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। अभी से ही शहर के विभिन्न पूजा समितियां का पूजा पंडाल बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। पूजा समिति के अधिकारियों को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी कुछ बिहार के जिले और उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पूजा देखने के लिए दिनहाट शहर आएंगे तो दिनहाट शहर में एक बड़ी सभा होगी। उस पर कैसे काबू पाया जाए, इसी उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने यह बैठक बुलाई थी।
यह भी पढ़ें :जयप्रकाश नारायण ने हमेशा नेशन फर्स्ट के सिद्धांत को दिया महत्व : संतोष कुमार