दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी की पार्टी से टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव।
पुलिस ने अपनी चार सीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगे का मुख्य है साज़िशकर्ता बताते हुए आरोपी बनाया था। साथ ही ताहिर हुसैन पर दंगे के दौरान आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या करने का भी आरोप है। अभी ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों से संबंधित केस कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रहा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार (नई दिल्ली )।
आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद और दिल्ली देंगे के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार होंगे। AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने ख़ुद अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी हैं। ओवैसी ने लिखा है कि पूर्व काउंसलर ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हुए और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह मुस्तफाबाद से हमारे प्रत्याशी होंगे। फिलहाल ताहिर हुसैन दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें – 500 सौ रुपये शर्त के लिए तालाब पार करने के दौरान डूबा युवक, 12 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग।
ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया प्रत्याशी…………
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ही मुस्तफाबाद से आदिल अहमद ख़ान को प्रत्याशी बनाया है। ताहिर हुसैन के परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों ने मंगलवार को ओवैसी से मुलाकात कर पार्टी ज्वाइन की है। बता दें कि वर्ष 2017 में मुस्तफाबाद के नेहरू बिहार वार्ड से ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद चुने गए थे। उसके बाद फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन के ऊपर साज़िश रचने के आरोप लगे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था। इसके बाद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।
पुलिस ने अपनी चार्टशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगे का मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए आरोपी बनाया था। साथ ही ताहिर हुसैन पर दंगे के दौरान आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या कराने का भी आरोप है। अभी ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों से संबंधित केस कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रहा है। ताहिर हुसैन को AIMIM से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट पर निशान साधा है।
ताहिर हुसैन सिर्फ दंगों का आरोपी नहीं है, उसके घर से बम, ढेर सारे पेट्रोल बम और पत्थर मिले थे। यह सारे हथियार ताहिर हुसैन ने दिल्ली में हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए इकट्ठा किए थे। आईबी के युवा अधिकारी अंकित शर्मा को उसके घर ले जाकर बेरहमी से 400 बार चाकू मारे गए और फिर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया गया। ये जघन्य अपराध भी ताहिर हुसैन ने ही किया था। ऐसे जिहादी हत्यारे और दंगाई को टिकट देकर ओवैसी और तथाकथित सेक्युलर पार्टियां दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती दे रही हैं। ओवैसी की पार्टी आम आदमी पार्टी की बम की भी टीम काम कर रही हैं।
कपिल मिश्रा, भाजपा नेता……………
अभी जेल में ही बंद है ताहिर हुसैन।
दिल्ली दंगों के बाद से करीब साढ़े तीन साल से ताहिर हुसैन तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने दंगों के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग सहित ताहिर हुसैन पर दंगों की साज़िश रचने शाहिद 10 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज़ किए थे। जिनमें से पांच मुक़दमों में ताहिर हुसैन को अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट और निचली अदालत से जमानत मिल चुकी हैं। लेकिन अन्य मामले में जमानत न मिलने के कारण वह अभी तक जेल में है। अब ताहिर हुसैन जेल से चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली में 25 फरवरी 2020 को दंगाई भीड़ ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। इस मामले में खजूरी खास पुलिस स्टेशन में ताहिर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की गई थी। ताहिर हुसैन उस समय सीएए के विरोध में प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था।
यह भी पढ़ें – मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं, रात भर ईसा मसीह – ईसा मसीह करती है, युवक ने की आत्महत्या।