दिनदहाड़े पशुओं की तस्करी कर रहा पशु तस्कर गिरफ्तार
पिकप वाहन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे 03 राशि गोवंश के साथ पकड़ा गया 1 गौ-तस्कर
मनीष ठकुराई, क्राइम रिपोर्टर :तमकुहीराज/ कुशीनगर । जनपद के थाना तरयासुजान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को एनएच-28 हाईवे बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास से पिअप वाहन से तीन राशि गोवंशीय पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाते समय बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर में नए जिलाधिकारी बने विशाल भारद्वाज, आजमगढ़ से हुआ स्थानांतरण
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पशु तस्कर यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र बुढ़ाना अंतर्गत बरोदा निवासी गौरव कुमार पुत्र ऋषिपाल है जो कि पिकप वाहन संख्या- यूपी 12 सीटी 2052 से वध हेतु तीन राशि गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक विवो टच मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
आरोपित गौ-तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना तरयासुजान से प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह समेत उपनिरीक्षक शनि कुमार जावला (चौकी प्रभारी बहादुरपुर), हे0का0 रमेश चन्द्र यादव, का0 बृजेश यादव व संदीप यादव शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर में नए जिलाधिकारी बने विशाल भारद्वाज, आजमगढ़ से हुआ स्थानांतरण