दलित बस्ती में शराब के नशे में दरोगा ने मचाया तांडव शराब के नशे में धुत किया दुर्व्यवहार
पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाया गंभीर आरोप
छेदीलाल गुप्ता,महराजगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ठूठीबारी के पिपरा गांव में दरोगा राजनरायन ने दलित बस्ती में दुर्व्यवहार किया। और तो और बुजुर्ग ने बताया कि हाथ और पैर से हमे मारपीट कर चले गए।
यह भी पढ़ें :साहित्य एवं सामाजिक संस्था सजग प्रहरी के बैनर तले कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
बताते चले कि पीड़िता बालकेशा पत्नी स्व केदार पिपरा गांव ने एसपी सोमेंद्र मीणा को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने लिखा है कि दरोगा राजनरायन ठूठीबारी कोतवाली के लमहुआ चौकी पर तैनात है। उनके द्वारा हमारे घर पर आकर अंदर घुस गए । हमें और अन्य लोगों को गाली गुप्ता देते हुए । हाथ और पैर से मारपीटा जब विरोध किया तो फर्जी मुकदमा में फ़साने का धमकी देकर चले है।
पीड़िता ने बताया कि गांव कोई मामला था । जिसमें पंचायत को लेकर दरोगा हमारे घर आए थे । और देखते ही देखते बौखला गए और जातिसूचक शब्दों का बौछार करते हुए गाली देने लगे ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जांच जारी है। गुण दोष के आधार और कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें :साहित्य एवं सामाजिक संस्था सजग प्रहरी के बैनर तले कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन