लाखों खर्च के बावजूद मानक पर खरा नहीं उतर रहा नगर विकास विभाग

जिम्मेदारों के प्रति जनता की उठने लगी है उंगली अभी तक कराए गए विकास में लगाया जा रहा है गोलमाल का आरोप जांच आवश्यक

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। तमकुही राज नगर पंचायत हल्की बरसात में खोल दिया है। नगर विकास के पिटारा का पोल जगह-जगह पूर्व में बरती गई लापरवाही तथा मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराए जाने को लेकर संबंधित ठेकेदारों पर भी आरोप लग रहे हैं । विभागीय उदासीनता एवं संगलिपता अब सामने आया है। जब बुधवार के दिन से हो रही बरसात दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी है, इसी बीच में नगर की मुख्य मार्ग उपनगर में पूर्व के नाली की मरम्मत कार्य हुई थी और साथ ही पूरे मार्केट में इंटरलॉकिंग का कार्य भी हुआ। आपको बता दें कि बारिश होने पर नगर में बनी नालियों की दीवार स्वतः ही नाले में गिर कर बहने लगी।

यह भी पढ़ें :नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी गांव से भी बदतर हालत

फोटो कैप्शन -भ्रष्टाचार की गवाही दे रही हैं नगर पंचायत की नवनिर्मित नालियाँ

जिस पर नगरवासियों ने नगर पंचायत में कार्यरत अभियंता तथा ठेकेदारों के बीच मिलीभगत तथा मानक के अनुसार काम नहीं कराए जाने की चर्चा आम हो चली है। वैसे तो कार्यरत जे.ई. के कारनामों से तमकुही में चर्चा आम है । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कार्यरत जे.ई.के कार्यों से संतुष्ट हैं। कार्य होना चाहिए परंतु मानक का किसी कार्य में गुणवत्ता नजर नहीं आती है परिणाम स्वरूप कार्य के आड़ में लाखों रुपए का बंदरबांट होता चला आया है।

हालत यह है कि बरसात में बनायी गई नाली के ईट नाली में ही गिरकर पानी में बह रहे हैं। नगरवासी विकास कार्यों पर संदेह व्यक्त करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि जो भी कार्य कराए गए हैं,उसमें मानक का ध्यान नहीं रखा गया है।

खुले तौर पर कार्य की गुणवत्ता इस बात का सबूत है कि कहीं ना कहीं किसी न किसी कारण के चलते सरकार के मानक के अनुरूप कार्य न कर कर भारी धन-दोहन किया जा चुका है। नगर वासियों ने जिलाधिकारी से विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध जवाब देही सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी गांव से भी बदतर हालत