थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या,त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में तीन प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण,पटहेरवा थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं
कृष्णा यादव,तमकुहीराज,कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा शनिवार के दिन थाना पटहेरवा पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में तीन मामले आए जो राजस्व से संबंधित थे, जिसका समाधान मौके पर निस्तारित किया गया।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जं.स्टेशन के पुनर्विकास का टेण्डर खुला,बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
ग्राम पंचायत महुआ गांव में रास्ते का विवाद काफी दिनों से चल रहा था। जिसको तत्काल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों और पुलिस वालों को मोके पर जाकर सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने का आदेश दिया। करमैनी टोला की रामकोला में सगे भाइयों में विवाद था। जिसको मौके पर बैठकर निस्तारित करने का आदेश दिया गया। पटहेरवा गांव के सरजू यादव व विक्रम यादव की दरखास्त पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक सहित लेखपाल को मौके पर जाकर विवाद से संबंधित समस्या का समाधान का आदेश दिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता से निश्चय समय में करें। लापरवाही करने वाले कर्मचारी अधिकारी दंडित किए जाएंगे। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे उचित निस्तारण समय से कराया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल उपाध्याय,उप निरीक्षक सभा जीत सिंह दशरथ मांझी, अरविंद कुमार,आकाश सिंह सहित राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल आदि राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
दिल्ली से चोरी एक लग्जरी गाड़ी को तमकुही राज पुलिस ने पकड़ा अपराधी फरार
सलेमगढ़ टोल प्लाजा के बैरियर तोड़कर भागते वक्त चालक सलेमगढ़ के पास गाड़ी छोड़कर फरार
तमकुही राज/ कुशीनगर। दिल्ली के बाजार में एक ड्राइवर एजेंसी से कुछ लोगों ने गाड़ी को घूमने के लिए बुक किया। परंतु समय से ट्रैवल एजेंसी को गाड़ी वापस नहीं करने के कारण ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने गाड़ी की खोजबीन शुरू की तथा जीपीएस के माध्यम से कुशीनगर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई तथा तमकुहीराज थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय तत्काल सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। तब तक गाड़ी का चालक बैरियर तोड़कर आगे भाग निकला तथा मौका देखकर बहादुरपुर पुलिस चौकी से पहले सालमगढ़ के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। तमकुही राज पुलिस लग्जरी गाड़ी को बरामद करके थाने लायी तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जं.स्टेशन के पुनर्विकास का टेण्डर खुला,बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन