त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गोरखपुर पुलिस सतर्क

अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी- एसएसपी

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी:  गोरखपुर। गणेश चतुर्थी और बारावफात दोनो त्योहार 16 व 17 सिंतबर को मनाया जाएगा गोरखपुर के एसएसपी ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने और अराजकतत्वों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें :रिक्त राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण: डीएम 

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस की नज़र सभी पर है थानों पर लगातार संभ्रांत लोगो के साथ मीटिंग की जा रही है त्योहारों में खलल पैदा करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी जुलूस या प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का देश विरोधी नारे पोस्टर बैनर लगा कर माहौल खराब करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

संभ्रांत व्यक्तियों, सिविल डिफेंस के लोग जुलूस के मुतवल्लियों, गणेश पूजा के आयोजकों के साथ लगातार मीटिंग का सिलसिला जारी है सभी से आपसी सौहार्द शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील की जा रही है। जो डीजे के संचालक है सभी संचालकों को थानों पर बुला करके मीटिंग करके ये बताया जा रहा है की पूर्व में निर्धारित जो मानक चले आ रहे है।उसी मानक के अनुसार डीजे होंगे युवाओं से खास अपील है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा पोस्ट न करे। जिससे किसी की भावना आहत हो पुलिस की नज़र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर वक्त है उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का आराजकता फैलाने का प्रयास करता है या कोई ऐसी बात करता है जिससे वैमनस्यता फैले उस पर बहुत कठोर कार्यवाही की जाएगी जिन लोगो का ऐसा पुराना इतिहास है। उन लोगो पर कार्यवाही करने उनको पाबन्द करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए है। साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नज़र रखी जा रही है और ये प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी ऐसी घटना घटित न हो जो भी व्यक्ति इस तरह का प्रयास करता है उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जहाँ – जहाँ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना है वहा पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है सभी थाना प्रभारी और गजेटेड़ अधिकारियों को विजिट करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त जो विसर्जन जलूस है या बारावफात का जुलूस है उसका जो मार्ग है मजिस्ट्रेट के साथ और आयोजक के साथ उसका मौका मुआयना करने जहाँ जुलूस समाप्त होता है। जहाँ प्रतिमा का विसर्जन होता है उस स्थल का निरीक्षण करने सारी व्यवस्थाएं को समय से पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। जनपदवासियों को गणेश चतुर्थी और बारावफात की बहुत शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें :रिक्त राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण: डीएम