तेज हवाओं के कारण बाधित हो रही ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति
लगातार ट्रिपिंग से लोग हुए परेशान, 6 से 7 घंटे ही हो पा रही विद्युत आपूर्ति।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) रायबरेली। बढ़ते पारे के साथ ही बिजली ने भी आंख मिचौली का खेल शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी में बिजली ही लोगों का सहारा बनी होती है। लेकिन तेज हवाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली चल नहीं पा रही है। कई लाइनें फाल्ट में चली गई हैं। जिन्हें संविदा कर्मी बनाने में लगे हुए हैं।
यह भी पढें : रोडवेज बस की चपेट में आकर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
बिजली विभाग कर्मियों का निर्बाध आपूर्ति का दावा केवल कागजों तक सीमित रह गया है। सबसे खराब हालात ग्रामीण क्षेत्रों की है जहां 6 से 7 घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। बाकी लोकल फाल्ट की भेंट चढ रही है। हल्की सी हवा में भी लाइन में फाल्ट में चली जाती है। जिन्हें बनाने में दिन भर का समय संविदा कर्मियों को लग जाता है। लाइनों की मरम्मत के नाम पर केवल खाना पूर्ति एवं जुगाड़ नीति से चल रहा बिजली विभाग बिल्कुल फेल साबित हो रहा है। अधिकारी एसी कमरों में बैठकर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति का दावा करते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल जुदा है। इस समय किसानों को भी फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। लेकिन उसके बाद भी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। सबसे खराब स्थिति जगतपुर उप केंद्र के राइटर की है जो आए दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है। उपकेन में तैनात अवर अभियंता और संविदा कर्मियों की खींचतान में उपभोक्ताओं तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है।
यह भी पढें :रोडवेज बस की चपेट में आकर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत