तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

tv9भारत समाचार : मुकेश कुमार साहनी, निचलौल / महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल-बहुआर मार्ग पर बीती रात करीब 10:30 बजे वन देवी स्थान के पास जंगल में एक तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। कार का चारों परिया ऊपर की तरफ हो गया।रास्ते से गुजर रही निचलौल थाने की सेकंड मोबाइल पर तैनात उपनिरीक्षक रत्नेश मौर्य के पलटी कार को देखकर स्थानीय थाना को सूचना दिया।

यह भी पढ़े :आस्थाए मनोरंजन और रोजगार का संगम बना विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला

राजेश पुत्र रामानंद निवासी बजहा उर्फ अहिरौली थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष के घर पर शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, देवानंद उर्फ लकङू पुत्र विश्वकर्मा निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर रिश्तेदारी में आए हुए थे।

रात करीब 9 बजे तीनों लोग एक ऑल्टो कार में सवार होकर निचलौल आए थे। जहां से वापस लौटते समय निचलौल बहुआर मार्ग पर जंगल में कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें तीनों की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर निचलौल सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

जिसके बाद थाना प्रभारी निचलौल गौरव कुमार कन्नौजिया मय फोर्स मौके पर पहुंचे और गाड़ी का जायजा लेने के बाद तीन लोगों को गाड़ी के बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत्य घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े :नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने किसानों को दिया प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड