तीन करोड़ की नेपाली चरस के साथ युवक गिरफ्तार
07.300 किलो चरस की खेप नेपाल से ला रहा था भारत
संतोष शुक्ल, रुपईडीहा, बहराइच। नेपाल से भारत को लाई जा रही 3 करोड़ मूल्य की चरस के साथ एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान एक युवक को भारत नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय दबोचा है। युवक के कब्जे से 07.300 किलो नेपाली चरस मिली है, बरामद चरस को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : भारत से सौ रुपये का भी सामान ले जा रहे हैं नेपाल तो अदा करना होगा टैक्स
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा के निर्देश पर इस समय सीमा क्षेत्र में सघन चौकसी बरती जा रही है। एसएसबी और पुलिस निरंतर संयुक्त गश्त कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय नें रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक को सीमावर्ती अपराध पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत प्रभारी निरीक्षक के आदेश के तहत उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह व एसएसबी के सहायक कमाण्डेंट अनिल कुमार यादव क्षेत्र में सोमवार को भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ पिलर संख्या 652/15 से 200 मीटर आगे पचपकड़ी गांव जाने वाली कच्चे रास्ते पर गश्त कर रहे थे, तभी एक युवक संदिग्ध हालत में सीमा नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर जाता दिखा। पुलिस और एसएसबी जवानों को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान रक्षाराम पुत्र सूर्जलाल निवासी भटपुरवा निधिनगर संकल्पा रुपईडीहा के रुप में हुई। उसके कब्जे से मिली बोरी से 07 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
चरस तस्कर को पकड़ने वाली टीम
पुलिस टीम : उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेडकान्स्टेबल विजय शंकर सिंह, कांस्टेबल अंकुर यादव, कांस्टेबल सत्यव्रत चौरसिया
एसएसबी टीम : ASI/GD जयन्त कुमार दास, HC/GD मोनुज गोगोई, HC/GD जगदीश सिंह, का./GD विजय गोस्वामी, का./GD एन वाई कुण्डालू 42 वी वाहनी एसएसबी वी समवाय
यह भी पढ़ें : भारत से सौ रुपये का भी सामान ले जा रहे हैं नेपाल तो अदा करना होगा टैक्स